logo

Proctor's Office

कुलानुशासक (प्रॉक्टर) कार्यालय

प्रोफेसर मो. वसीम अली, प्रॉक्टर

कुलानुशासक


कुलानुशासक (प्रॉक्टर)  कार्यालय


कुलानुशासक कार्यालय को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के स्वयं के अधिनियम के प्रावधानों के तहत स्थापित किया गया था । इस कार्यालय का नेतृत्व कुलानुशासक द्वारा किया जाता है जोकि एक वैधानिक पद है। कुलानुशासक कार्यालय स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय में क़ानून और व्यवस्था बनाए रखना तथा विश्वविद्यालय एवं ज़िला प्रशासन के मध्य संपर्क स्थापित करना था। परन्तु, लगातार विश्वविद्यालय परिसर व छात्रों की बढ़ती हुई संख्या के दृष्टिगत कुलानुशासक कार्यालय का दायित्व और अधिक व्यापक हो गया है ।

कुलानुशासक की नियुक्ति कुलपति की संस्तुति पर कार्यकारी परिषद द्वारा की जाती है । कुलानुशासक की नियुक्ति शिक्षकों में से की जाती है जो सह-आचार्य से कम स्तर का न हो । कुलानुशासक, विश्वविद्यालय में क़ानून और व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में ऐसी शक्तियों का प्रयोग और ऐसे कर्तव्यों का पालन करता है जो उसे कुलपति द्वारा सौंपे गए हों । कुलानुशासक का कार्यकाल दो वर्ष का होता है ।


भविष्य दृष्टि (विज़न)

छात्रों में अनुशासन के प्रति समझ पैदा करना तथा शिक्षण, अधिगम एवं शोध हेतु स्वतंत्र और निष्पक्ष वातावरण स्थापित करना।


ध्येय (मिशन)



   परिसरमें क़ानून-व्यवस्था बनाए रखना ।

   मध्यस्थता, सुलह और परामर्श के माध्यम से छात्रों में सुधार एवं पुनर्वास करना ।

   विश्वविद्यालय परिसर तथा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित केंद्रों में अनुशासनहीनता पर पूर्ण असहिष्णुता

   विश्वविद्यालय की घटक इकाइयों में शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रूप से व्यवस्थित करना ।

   छात्रों में नैतिक और सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देना ।

   छात्रों को परिसर एवं उसके आसपास किसी भी असामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होने से रोकना ।



उद्देश्य


  • छात्रों के शिक्षण, अधिगम तथा शोध हेतु सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करना ।

   परिसर में विश्वविद्यालय द्वारा सभी शैक्षणिक एवं क्रीड़ा के आयोजनों को बिना रुकावट आयोजित कराना ।

   परिसर के मुख्य द्वारों पर विश्वविद्यालय परिसर में अवांछितों के प्रवेश को रोकना ।

   नियमानुसार विश्वविद्यालय के छात्रों तथा कर्मचारियों की शिकायतों/समस्याओं का समाधान करना ।

   विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश तथा सभी परीक्षाओं के सुचारू संचालन में सहायता करना ।

   जहां तक संभव हो सके मध्यस्थता और सुलह के माध्यम से छात्रों के बीच विवाद को हल करना ।

   विश्वविद्यालय परिसर में बेहतर कानून व्यवस्था हेतु ज़िला प्रशासन से संपर्क एवं समन्वय स्थापित करना ।

   विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों की सहायता करना एवं उनको सुविधा प्रदान करना ।

   विश्वविद्यालय की संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना ।