logo

Central Purchase Office

केंद्रीय क्रय कार्यालय

केंद्रीय क्रय कार्यालय के कार्य

  • समय-समय पर संशोधित विश्वविद्यालय क्रय नियम एवं सामान्य वित्तीय नियमावली 2017 के अनुसार केंद्रीय क्रय समिति की अनुशंसा के आधार पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों/छात्रावासों/कार्यालयों आदि को आवश्यकतानुसार उपकरण तथा फर्नीचर क्रय कर उपलब्ध कराना।

  • विश्वविद्यालय के सभी पात्र कर्मियों को वर्दी एवं उससे संबंधित वस्तुऐं उपलब्ध कराना।

  • विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों/छात्रावासों/कार्यालयों आदि के फर्नीचर की आवश्यकतानुसार छोटे –मोटे मरम्मत कार्य एवं उनका अनुरक्षण।

  • विश्वविद्यालय के नीलामी एवं अनुपयोगी वस्तुओं संबंधी नियमों के अनुसार विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों/छात्रावासों/कार्यालयों आदि की समय-समय पर अनुपयोगी वस्तुओं की नीलामी/इनको अनुपयोगी घोषित करने की व्यवस्था करना।

  • दीक्षांत समारोह, सर सैयद डे, कोर्ट मीटिंग, गणतंत्र दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस आदि जैसे विश्वविद्यालय समारोह के आयोजनों की व्यवस्था में विश्वविद्यालय प्रशासन को सहायता प्रदान करना।

  • वर्ष भर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों/छात्रावासों/कार्यालयों आदि में उपलब्ध स्थायी प्रकार की वस्तुओं की केंद्रीय स्थायी स्टॉक रजिस्टर में प्रविष्टि करके उनका अनुरक्षण करना। 

  • वार्षिक आधार पर भौतिक रूप से स्टॉक का सत्यापन करना।

  • सक्षम अधिकारियों के आदेश पर बाह्य सी.सी.टी.वी. कैमरों तथा चपाती बनाने वाली मशीन आदि की वार्षिक रखरखाव अनुबंध/व्यापक वार्षिक रखरखाव अनुबंधों की व्यवस्था करना।

  • जेम (GeM) तथा ई-निविदा (e-Tenders) प्रक्रियाओं का केंद्रीय रूप से अनुरक्षण करना।

  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा सौंपा गया कोई अन्य कार्य को करना।