logo

रजिस्ट्रार

Registrar


संक्षिप्त विवरण



श्री मोहम्मद इमरान, 2011 बैच के एक आईपीएस अधिकारी हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कुलसचिव के पद पर नियुक्त होने से पूर्व वह ज़िला झांसी में पुलिस अधीक्षक (रेलवे) पद पर तैनात थे। आई. पी. एस. अधिकारी होने के उपरांत पुलिस संगठन में कमांडेट स्तर पर इनकों लगभग 11 वर्षों का अनुभव है।

वह ललितपुर, देवरिया, यूपी-112, डीजीपी मुख्यालय और पुलिस मुख्यालय में एसपी के पद पर कार्य कर चुके हैं।

वर्ष 2019 में इनको डीजी प्रशंसा चिह्न (रजत) से सम्मानित किया गया था।

वह अंतर्वैयक्तिक प्रबंधन के साथ-साथ क्षमताओं एवं संसाधनों को विकसित करने में भी निपुण हैं।

श्री इमरान ने अन्तराष्ट्रीय व्यापार (एम.आई.बी.) में स्नातकोत्तर और अंग्रेजी साहित्य में स्नातक किया है।