Computer Cell (Registrar Office)
कंप्यूटर सेल (रजिस्ट्रार कार्यालय)
कंप्यूटर प्रकोष्ठ
कुलसचिव कार्यालय
कंप्यूटर प्रकोष्ठ कुलसचिव कार्यालय का एक अत्यंत महत्वपूर्ण अनुभाग है। यह प्रकोष्ठ चयन समिति (शिक्षण) अनुभाग तथा चयन समिति (शिक्षकेत्तर) अनुभाग द्वारा दिए गए कार्यों को करता है। इस प्रकोष्ठ द्वारा निम्नलिखित कार्यों को किया जाता है-
शिक्षण एवं गैर-शिक्षण भर्ती विज्ञापनों के प्रतियुत्तर में प्राप्त आवेदनों पर अभ्यर्थियों के ब्योरों का विवरण तैयार करना।
विभागीय पदोन्नति समिति हेतु गैर-शिक्षण कर्मचारियों के प्रारूपों की फीडिंग करना।
कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के अंतर्गत शिक्षकों की पदोन्नति हेतु प्रारूपों की फीडिंग करना।
फीडिंग उपरांत विवरण सहित आवेदन पत्रों को चयन समिति (शिक्षण एवं गैर-शिक्षण) अनुभाग को भेजना।
साक्षात्कार हेतु योग्य अभ्यर्थियों के सूचना-पत्रों को तैयार कर चयन समिति (शिक्षण एवं गैर-शिक्षण) अनुभाग को भेजना।
आचार्यों, सह-आचार्यों एवं सहायक आचार्यों की विभाग एवं संकाय-वार वरिष्ठता सूचियों का अनुरक्षण एवं अद्यतन करना।
सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आवेदनों/ अपीलों का निपटान करना।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पोर्टल के वेबपेज पर शिक्षक एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती हेतु नए विज्ञापनों को अपलोड करना।