logo

Selection Committee (Non Teaching Section)

कुलसचिव कार्यालय

चयन समिति अनुभाग (शिक्षकेत्तर)

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़


चयन समिति अनुभाग (शिक्षकेत्तर), कुलसचिव कार्यालय द्वारा गैर-शिक्षण कर्मचारियों, अन्य शैक्षणिक कर्मचारियों और एएमयू स्कूल शिक्षकों की भर्ती हेतु सामान्य चयन समितियों/विभागीय पदोन्नति समितियों को आयोजित किया जाता है। इस अनुभाग द्वारा निम्नलिखित कार्यों को किया जाता है:- 


  • विभिन्न विभागों/महाविद्यालयों/केन्द्रों/कार्यालयों से गैर-शिक्षण कर्मचारियों के पदों के विज्ञापन हेतु प्राप्त अनुरोधों को अनुमोदन हेतु कुलपति महोदय के समक्ष प्रस्तुत करना।

  • विज्ञापनों की अनुक्रिया में प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा उपरांत आवेदकों के विवरणों को इंगित करते हुए पदवार विवरण तैयार करना।

  • विज्ञापित योग्यताओं एवं अनुभव के आलोक में पात्रता निर्धारित करने हेतु कम्प्यूटरीकृत विवरणों सहित आवेदन पत्रों को संबंधित विभागों/ महाविद्यालयों/केन्द्रों/कार्यालयों को भेजना।

  • पात्रता के संबंध में योग्य/अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची को अनुमोदन हेतु कुलपति के समक्ष प्रस्तुत करना। कुलपति के अनुमोदनोंपरांत चयन समिति हेतु आगे की कार्रवाई करना।

  • चयन समिति की स्वीकृत समय सारिणी के अनुसार सामान्य चयन समिति के एक खंड  के रूप में शिल्प/कौशल/व्यावहारिक परीक्षण आदि में सम्मिलित होने वाले योग्य अभ्यर्थियों को सूचना-पत्र जारी करना।

  • चयन समितियों से संबंधित अभिवेदन/रिट याचिका/सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आवेदनों आदि जैसे अन्य मामलों का निपटान करना तथा मंत्रालय व अन्य गणमान्य व्यक्तियों से पत्राचार करना।