logo

AMU Special Centre-Nodal Office

नोडल कार्यालय - अ.मु.वि. विशेष केंद्र-

सभी बाहरी केंद्रों के साथ समन्वय करने और मुख्य परिसर से उनके कामकाज को सुविधाजनक बनाने के अ.मु.वि. केंद्रों के नोडल कार्यालय की स्थापना अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मुख्य परिसर में की गई थी। इन बाहरी केंद्रों के मामलों के संबंध में सरकारी एजेंसियों के साथ प्रभावी संपर्क बनाए रखने के लिए अ.मु.वि. मुख्य परिसर में इसकी आवश्यकता भी थी ।

प्रोफेसर एच.एस. याहया, वन्य जीवन विज्ञान विभाग को एएमयू केंद्र के नोडल कार्यालय के पहले ओएसडी के रूप में नियुक्त किया गया था। बाद में व्यवसाय प्रशासन विभाग के प्रोफेसर जावेद अख्तर; प्रो. परवेज तालिब, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग, प्रो. मोहम्मद आरिफ, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, प्रो. अनवर खुर्शीद, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, श्री अब्दुल हामिद (आईपीएस), रजिस्ट्रार, एएमयू अलीगढ़, (दिवंगत) प्रो. मोहम्मद शकील अहमद (समदानी), श्री अब्दुल हामिद (आईपीएस), रजिस्ट्रार, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़,प्रोफेसर इकबाल अली खान, कानून विभागऔर प्रो. मोहम्मद परवेज़, शिक्षा विभाग ने नोडल कार्यालय एएमयू केंद्रों के समन्वयक के रूप में कार्य किया है।


 

वर्तमान में प्रो. मोहम्मद तारिक
, कानून विभाग
, एएमयू, अलीगढ़ 
दिनांक 
24.08.24 
से अ.मु.वि. केंद्र
के नोडल कार्यालय के समन्वयक हैं ।