ए.एम.यू. ए.बी.के. हाई स्कूल (गर्ल्स)
ए.एम.यू. ए.बी.के. हाई स्कूल का संक्षिप्त इतिहास
वर्ष 1946 में अमुवि विश्वविद्यालय के छात्रसंघ द्वारा ए.एम.यू. ए.बी.के. हाई स्कूल की स्थापना अलीगढ़ शहर के जमालपुर मोहल्ले में किसी स्थान पर मदरसे के रूप में की गई थी। प्रारंभ में इसकी स्थापना विश्वविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बच्चों के साथ साथ परिसर के आसपास रहने वाले मुस्लिम समुदाय के शैक्षिक रूप से वंचित वर्गो के बच्चों को उर्दू एवं पवित्र कुरान की शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गयी थी।
वर्ष 1950 में इस मदरसे को सर सैयद हॉल के पास एक विशाल कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया था। यूनियन हॉल के पास गर्ल्स सेक्शन की वर्तमान इमारत का निर्माण तत्कालीन कुलपति डॉ. ज़ाकिर हुसैन ने कराया था। वर्ष 1963 में मदरसे ने प्राथमिक स्कूल का रूप ले लिया एवं इसमें कक्षा 5 तक की शिक्षा प्रदान की जाने लगी। प्रो. अब्दुल बसीर खां विभाग में एक वरीष्ठ प्रोफेसर थे एवं शिक्षकों तथा छात्रों के मध्य उनकी उच्च प्रतिष्ठा थी। वह एएमयू छात्र संघ के मानद कोषाध्यक्ष भी थे और उन्होंने स्कूल के लिए असामान्य योगदान दिया था। वर्ष 1988 में स्कूल का नाम परिवर्तित कर अब्दुल बसीर खां यूनियन स्कूल कर दिया गया और इसे जूनियर हाईस्कूल में अपग्रेड कर दिया गया। सत्र 1985-86 में, इमादुल मुल्क रोड पर छात्रों हेतु एक नया सेक्शन स्थापित किया गया था।
वर्ष 1998 में, कक्षा 8 में पढ़ रहे स्कूल
के सभी छात्रों को ए.एम.यू. बोर्ड परीक्षा में व्यक्तिगत अभ्यर्थी के रूप में सम्मिलित होने के अनुमति
प्रदान की गई। तत्पश्चात, स्कूल के सभी छात्रों को ए.एम.यू. बोर्ड परीक्षा में व्यक्तिगत रूप से सम्मिलित होने
की अनुमति प्रदान की गई। वर्तमान में स्कूल के गर्ल्स सेक्शन में कक्षा 1 से कक्षा 10
तक लगभग 1500 छात्राएं
शिक्षा प्राप्त कर रही है। गर्ल्स एक्शन आंशिक रूप से दुईमंजिला इमारत है जिसमें 24
अध्ययन कक्ष है।
22 दिसंबर 2011 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की अमूवि के नियमित माध्यमिक विद्यालयों के रूप में एबीके यूनियन हाई स्कूल की अधिग्रहण की स्वीकृति के उपरांत विद्यालय का ऐतिहासिक विकास हुआ। 14 जनवरी 2011 को इस स्कूल के बालक वर्ग में आयोजित एक भव्य समारोह में पूर्व कुलपति प्रोफेसर पी.के. अब्दुलअज़ीज़ ने स्कूल को ए.एम.यू. का नियमित स्कूल घोषित करने के साथ साथ इसे ए.एम.यू ए.बी.के. हाई स्कूल के नाम से नामकरण किया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने अपने पत्र संख्या F.No.1-2/2007 (CU) part I दिनांक 1.04.2013 से ए.बी.के यूनियन हाई स्कूल को ए.एम.यू. के उच्च माध्यमिक विद्यालय में परिवर्तित करने की अनुमति प्रदान की।
माननीय कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जमीरउद्दीन शाह ने छात्राओं हेतु पृथक अनुभाग के लिए भूमि के हमारे अनुरोध को स्वीकार किया एवं मोहम्मद हबीब हॉल के सामने सड़क तक छात्रों के अनुभाग से सटी हुई भूमि छात्राओं के अनुभाग के लिए आवंटित कर दी, जहाँ पर छात्राओं हेतु नए भवन का निर्माण किया गया। 24 मई 2016 को कुलपति महोदय ने उप कुलपति (ब्रिगेडियर) सैयद अहमद अली की उपस्थिति में नए भवन का उद्घाटन किया।