logo

Academic Section

अकादमिक अनुभाग

अकादमिक अनुभाग

अकादमिक अनुभाग प्रशासनिक खंड के तृतीय तल पर स्थित है। इस खंड द्वारा निम्नलिखित कार्यों को किया जाता है :-


  1. भारत और विदेश में सम्मेलनों/सेमिनारों/ कार्यशालाओं/संगोष्ठियों आदि में भाग लेने हेतु अध्ययन विभागों के शिक्षकों को अनुमति के साथ-साथ वित्तीय सहायता प्रदान करना।

  1. भारत और विदेश में सम्मेलनों/सेमिनारों/कार्यशालाओं/संगोष्ठियों आदि में भाग लेने हेतु शोधार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ-साथ प्रकाशन कार्य/क्षेत्रीय कार्य हेतु  वित्तीय सहायता प्रदान करना।

  1. शैक्षणिक प्रयोजन हेतु विश्वविद्यालय के शिक्षकों को ड्यूटी अवकाश की स्वीकृति प्रदान करना।

  1. विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन/संगोष्ठी/कार्यशाला/सीएमई आदि के लिए अनुमति के साथ-साथ वित्तीय सहायता प्रदान करना।

  1. शैक्षिक दौरों पर विद्यार्थियों के साथ जाने वाले कर्मचारियों को यात्रा एवं महँगाई भत्ते की अनुमति प्रदान करना व उनका भुगतान करवाना।

  1. शिक्षकों/शोधार्थियों को यात्रा अनुदान के लिए पृष्ठांकन प्रमाण-पत्र जारी करना।

  1. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की सभी योजनाओं को लागू करना।

  1. विश्वविद्यालय के शिक्षकों को विभिन्न फंडिंग एजेंसियों द्वारा वित्त पोषित दीर्घ/लघु अनुसंधान परियोजनाओं से संबंधित कार्यों में समन्वय स्थापित कर संबंधित परियोजनाओं के अंतर्गत फील्ड वर्क एवं अन्य भ्रमणों की अनुमति प्रदान करना।

  1. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद  फैलोशिप (जेआरएफ/एसआरएफ/आरए), भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद फैलोशिप (शॉर्ट-टर्म/डॉक्टोरल फैलोशिप/पोस्ट-डॉक्टोरल फैलोशिप/सीनियर फैलोशिप), डीएसटी (डीएसटी-इंस्पायर-जेआरएफ/एसआरएफ, डीएसटी-डब्ल्यूओएस-महिला वैज्ञानिक), एचआरडी स्कीम के तहत डीएचआर-यंग साइंटिस्ट फैलोशिप, डीबीटी-रामलिगस्वामी री-एंट्री फेलोशिप (विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय)/रिसर्च एसोसिएट/जेआरएफ (बायोटेक्नोलॉजी विभाग, भारत सरकार), एनबीएचएम-पोस्ट डॉक्टोरल फैलोशिप (परमाणु ऊर्जा), भारत सरकार) के पुरस्कार विजेताओं के लिए आदेश जारी करना ।

  1. डीआरएस-एसएपी कार्यक्रम के साथ-साथ वि.वि.अ.आ. द्वारा स्वीकृत वित्त पोषित परियोजनाओं के तहत परियोजनाओं के प्रमुख अन्वेषकों के अनुरोध पर तदर्थ नियुक्ति के आदेश जारी करना।

  1. एमडी (यूनानी) के छात्रों को वृत्तिका, पी.जी. डिप्लोमा इन हाइड्रोजियोलॉजी के विद्यार्थियों
    को छात्रवृत्ति
    , जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कोर्स में डिप्लोमा के विद्यार्थियों को वृत्तिका, एम.एससी. (जैव प्रौद्योगिकी), सेंटर ऑफ एडवांस्ड स्टडी के (इतिहास विभाग) एम.ए. प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए वि.वि.अ.आ की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति आदि हेतु आदेश जारी करना।

  1. शोधार्थियों के जेआरएफ से एसआरएफ में फेलोशिप के उन्नयन हेतु मूल्यांकन समिति गठित करने के लिए बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति आदेश निकालना।

  1. विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न मदरसों से उनके पाठ्यक्रमों की मान्यता के लिए अनुरोधों को प्राप्त करना। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के साथ किए गए समझौता ज्ञापनों/करारों के अभिलेखों को सुरक्षित रखना। विद्यार्थियों को अध्ययन की भाषा का प्रमाण-पत्र जारी करना। 

  1. पाठ्य समिति, संकायों की बैठकों के नोटिस (सूचना) जारी करना और उनसे संबंधित कार्य करना।

  1. समय-समय पर अधिकारियों द्वारा सौंपे गए अन्य कार्यों को करना।