logo

Development

विकास अनुभाग

विकास अनुभाग (डेवलपमेंट सेक्शन) द्वारा निम्नलिखित कार्यों को किया जाता है :-



  • विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को प्रस्तुत करने हेतु विश्वविद्यालय की वार्षिक विकास योजना के प्रस्ताव का संकलन करना और उसको अंतिम रूप देना।

  • विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक और प्रशासनिक इकाइयों को सामान्य विकास अनुदान (जीडीए) का वितरण करना

  • वितरित अनुदान के उचित और समय पर उपयोग हेतु पर्यवेक्षण करना

  • विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, भारतीय चिकित्सा परिषद, भारतीय दन्त परिषद और भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद आदि जैसे विभिन्न नियामक निकायों की विभिन्न योजनाओं के तहत प्रस्ताव प्रस्तुत करने में विश्वविद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक इकायों के विभागाध्यक्षों के साथ समन्वय स्थापित करना

  • सहायक आचार्य (adjunct faculty) के पैनल हेतु अनुरोधों पर कार्रवाई करना तथा सहायक आचार्यों की नियुक्ति प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के अधिकारियों की सहायता करना।

  • विश्वविद्यालय अवसंरचना को सुदृढ़ करने हेतु राज्य और केंद्र सरकार द्वारा घोषित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत परियोजनाओं हेतु प्रस्ताव तैयार करना एवं उनको प्रस्तुत करना।

माननीय कुलपति द्वारा उपरोक्त के अतिरिक्त सौंपे गए किसी अन्य कार्य को करना।