logo

General Section

सामान्य अनुभाग

सामान्य अनुभाग

कुलसचिव कार्यालय


1987 में सृजित सामान्य अनुभाग उतरोत्तर उप-कुलसचिवों/सहायक कुलसचिवों की देखरेख में अब तक सुचारु रूप से कार्य कर रहा है। अपनी स्थापना से ही, इस अनुभाग का मुख्य कार्य विश्वविद्यालय कोर्ट तथा कार्यकारी परिषद के दिशानिर्देशों के अंतर्गत वार्षिक प्रतिवेदन तैयार करना है। इसके अतिरिक्त इस अनुभाग में विविध प्रकार के निम्नलिखित कार्यों को किया जाता है:-

  • विश्वविद्यालय के कई विभागों/कार्यालयों के विभिन्न अप्रचलित उपकरण व पुरानी वस्तुओं के केंद्रीय निराकरण से संबंधित कार्यों को करना।

  • विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों/ कार्यालयों के सीमा शुल्क एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क में छूट संबंधी कार्यों को करना।

  • आंतरिक परिवाद समिति के संबंध में आंशिक अनुपरीक्षण सहित समन्वय करना।

  • सम्पूर्ण विश्वविद्यालय में स्थापित फोटो कॉपियर, प्रशासनिक खंड के एसी (एयर-कन्डिशनरों) तथा कुलपति सचिवालय में लगे हुए टेलीफोनों के विभिन्न वार्षिक सेवा/रखरखाव अनुबंधों संबंधी कार्य करना।

  • विभिन्न सरकारी एवं बाहरी एजेंसियों से प्राप्त होने वाले विभिन्न पदों के विज्ञापनों का परिचालन करना।

  • विश्वविद्यालय के वर्तमान कर्मचारियों एवं सेवानिवृत कर्मचारियों का पहचान-पत्र बनवाना।

  • कुलसचिव कार्यालय के कर्मचारियों के मेडिक्लेम की प्रतिपूर्ति, विश्वविद्यालय कर्मचारियों के साथ-साथ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु कार्रवाई करना।

  • लोकसभा, विधानसभा एवं पंचायत निर्वाचनों की निर्वाचन ड्यूटी में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की तैनाती संबंधी कार्य करना।

  • चुनावों में गश्त लगाने हेतु विश्वविद्यालय में उपलब्ध छोटे वाहनों की तैनाती के संबंध में कार्रवाई करना।

  • जनगणना हेतु विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की तैनाती संबंधी कार्य करना।

  • समय-समय पर अन्य अधिकारियों द्वारा सौंपे गए कार्यों को करना।