logo

Selection Committee (Teaching)

चयन समिति अनुभाग (शिक्षण)

कुलसचिव कार्यालय

चयन समिति अनुभाग (शिक्षण)

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़


चयन समिति अनुभाग (शिक्षण), कुलसचिव कार्यालय का अत्यंत महत्वपूर्ण अनुभाग है। कार्यालय शिक्षकों के कैडर पोस्टों पर नियुक्ति के अतिरिक्त कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत उनकी पदोन्नति हेतु सामान्य चयन समितियों के गठन से संबंधित कार्यों को करता है। इसके अतिरिक्त, कार्यालय गैर-शिक्षण कर्मचारियों एवं कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत शिक्षकों की पदोन्नति हेतु विभागीय चयन समितियों तथा अनुवीक्षण समितियों के आयोजनो के कार्यों में भी सम्मिलित रहता है। इस अनुभाग द्वारा निम्नलिखित कार्यों को किया जाता है:-


  • विभिन्न विभागों/महाविद्यालयों/विद्यालयों/केन्द्रों से पदों के विज्ञापन हेतु प्राप्त अनुरोधों को अनुमोदन हेतु कुलपति महोदय के समक्ष प्रस्तुत करना।

  • विज्ञापनों की अनुक्रिया में प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा उपरांत आवेदकों के विवरणों को इंगित करते हुए पदवार विवरण तैयार करना।

  • विज्ञापित योग्यताओं के आलोक में पात्रता निर्धारित करने हेतु कम्प्यूटरीकृत विवरणों सहित आवेदन पत्रों को संबंधित विभागाध्यकक्षों/जाँच समितियों को भेजना।

  • पात्रता के संबंध में विभागाध्यक्षों/जाँच समितियों से प्राप्त आवेदन पत्रों को अनुमोदन हेतु कुलपति के समक्ष प्रस्तुत करना। कुलपति के अनुमोदनोंपरांत चयन समिति हेतु आगे की कार्रवाई करना।

  • सामान्य चयन समिति की तिथि निर्धारित होने के उपरांत योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार हेतु साक्षात्कार-पत्र जारी करना।

  • सामान्य चयन समिति के लिए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हेतु विषय-विशेषज्ञों तथा कुलाध्यक्ष नामिती से सहमति प्राप्त करना।

  • उपरोक्त के अतिरिक्त, एक वर्ष से कम की अल्पावधि वाली रिक्तियों के संबंध में स्थानीय चयन समितियां (एलएससी) आयोजित कराने हेतु सक्षम अधिकारी से अनुमति भी इस कार्यालय द्वारा प्राप्त की जाती है। चयन समितियों के उपरांत संबंधित संकायाध्यक्ष की संस्तुतियों को अनुमोदन हेतु कुलपति महोदय के समक्ष प्रस्तुत करना।

  • चयन समितियों से संबंधित अभिवेदन/रिट याचिका/सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आवेदनों आदि जैसे अन्य मामलों का निपटान करना तथा मंत्रालय व अन्य गणमान्य व्यक्तियों से पत्राचार करना।