logo

Accounts Section

Accounts Section

लेखा अनुभाग

वित्त एवं लेखा विभाग के लेखा अनुभाग के कार्यों का विवरण निम्नवत है :-

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का वार्षिक लेखा तैयार करना।

  • यह अनुभाग विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से उनके अध्यक्षों की अनुशंसा के उपरांत प्राप्त आपूर्ति आदेशों की जाँच करने के पश्चात आपूर्ति हेतु आदेश करता है। इसके अतिरिक्त आपूर्तिकर्ताओं/फर्मों के बिलों को एवं दैनिक कर्मियों के मेहनताना को परिक्रामी निधि से करवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करता है।

  • विश्वविद्यालय के अध्यक्ष/विभागाध्यक्ष द्वारा विश्वविद्यालय के विकास प्रभारों में से की गई अनुशंसा उपरांत लेखा अनुभाग विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से प्राप्त आपूर्ति आदेशों और आपूर्तिकर्ताओं/फर्मों के बिलों/दैनिक कर्मियों को वेतन भुगतान के बिलों की छानबीन करता है/रखता है।

  • त्रैमासिक आयकर रिटर्न (वेतन के अलावा) दाखिल करने हेतु कटौतीकर्ताओं को फॉर्म-16ए जारी करना।

  • लेखा अनुभाग में "स्टूडेंट्स बनेवलन्ट फंड, स्टूडेंट्स वेल्फेर फंड और वाइस-चांसलर्स फंड" के लेखा शीर्ष भी देखे जाते हैं ।

  • यह अनुभाग दाताओं द्वारा दिए गए दान के आधार पर छात्रवृत्ति/स्वर्ण पदकों का भुगतान भी करता है।

  • "डिपोज़िट अकाउंट एण्ड स्टूडेंट्स वेलफेर फंड अकाउंट" का चेक लेखन प्रकोष्ठ भी लेखा अनुभाग के नियंत्रण में है।

  • संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित कर विश्वविद्यालय के खातों में प्राप्त/व्यय धनराशि की जाँच अथवा मिलान करना।

  • यह अनुभाग विश्वविद्यालय के दाताओं की सूची का भी अनुरक्षण करता है।