logo

P.F. Section

पीएफ अनुभाग, वित्त और लेखा विभाग

पीएफ अनुभागवित्त और लेखा विभाग के कार्यों का विवरण निम्नवत है :

  • सामान्य भविष्य निधि )G.P.F), अंशदायी भविष्य निधि (C.P.F) और नई पेंशन योजना (N.P.S) के अंतर्गत अंशदाताओं के खातों को बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना ;

  • सामान्य भविष्य निधि
    तथा अंशदायी भविष्य निधि के अंशदाताओं द्वारा नामितों का रिकॉर्ड रखना;

  • सामान्य भविष्य निधि और अंशदायी भविष्य निधि से ऋण/आहरण हेतु आवेदनों की जांच करना तथा उस पर सक्षम प्राधिकारी के आदेश प्राप्त करना;

  • भविष्य निधि समिति की बैठकों की कार्यवाही को अनुरक्षित कर उसमें लिए गए निर्णयों का अनुपालन करना;

  • अंशदाता के सामान्य भविष्य निधि तथा अंशदायी भविष्य निधि के अंतिम भुगतान के मामलों को निपटाना ;

  • सामान्य भविष्य निधि और अंशदायी भविष्य निधि के प्रत्येक अंशदाता का वार्षिक विवरण तैयार करना; भविष्य निधि में उपलब्ध अधिशेष राशि के निवेश हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करना;

  • प्रत्येक वर्ष भविष्य निधि के अंशदाताओं को दी जाने वाली ब्याज़ दर के निर्धारण के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत करना ;

  • भविष्य निधि की वार्षिक बैलेंस शीट तैयार करना एनपीएस के अंतर्गत अंशदाताओं के अंशदान को केंद्रीय रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी में स्थानांतरित करना ;

  • एनपीएस के अंतर्गत अंशदाता के अंतिम भुगतान के मामलों को निपटने हेतु तथा
    भुगतान हेतु सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी को आवेदन अग्रेषित करना
    ;