logo

Scholarship Section

छात्रवृत्ति अनुभाग, वित्त एवं लेखा विभाग

छात्रवृत्ति अनुभाग, वित्त एवं लेखा विभाग


छात्रवृत्ति अनुभाग, वित्त एवं लेखा विभाग के प्रमुख कार्यों  का विवरण निम्नवत है :-

  • पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से पीएचडी छात्रों (विज्ञान तथा प्रोद्योगिकी संकाय) को ‘प्राइम मिनिस्टर्स रिसर्च फ़ेलोशिप’ (पीएमआरएफ) का भुगतान करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना ।

  • संबंधित संकाय के अधिष्ठाता द्वारा उपलब्ध कराई गई एम.फिल तथा पीएचडी छात्रों की सूची के अनुसार यूजीसी गैर-नेट फेलोशिप को पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से भुगतान करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना

  • सीएसआईआर-डायरेक्ट अवार्ड, सीएसआईआर-पूल ऑफिसर, एनबीएचएम, रामालिंगस्वामी, डीबीटी-जेआरएफ, आईसीएमआर-डायरेक्ट अवार्ड, आईसीएसएसआर- (डॉक्टोरल फेलोशिप, पीडीएफ और सीनियर फेलोशिप पीडीएफ) जैसी विभिन्न वित्त पोषण एजेंसियों द्वारा स्वीकृति के उपरांत फेलोशिप भुगतान की प्रक्रिया करने हेतु डीएसटी-इंस्पायर फेलो और उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ व्यय का विवरण प्रस्तुत करना ।

  • अकादमिक अनुभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सूची के आधार पर इतिहास विभाग के छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति, हाइड्रोजियोलॉजी में पीजी डिप्लोमा छात्रवृत्ति तथा नर्सिंग स्टाइपेंड के छात्रों को भुगतान हेतु आवश्यक कार्रवाई करना।

  • अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय से पुरस्कार पत्र व संबंधित छात्र के निर्धारित दावा प्रपत्र विभागाध्यक्ष तथा प्रोवोस्ट द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित प्राप्त होने पर “युनिवर्सिटी मेरिट फाईनेंशियल अवार्ड” तथा “स्टूडेंटशिप” (विधार्थियों की सहायता हेतु) के भुगतान हेतु आवश्यक कार्रवाई करना ।

  • सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के माध्यम से डीबीटी मोड के तहत छात्रवृत्ति केनरा बैंक छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarship.canarabank.in पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा वित्तपोषित निम्नलिखित फैलोशिप के डेटा को लिंक और अपडेट करना व फैलोशिप, एचआरए और आकस्मिकता के मासिक भुगतान की पुष्टि चिह्नित करना । जेआरएफ से एसआरएफ में उन्नयन हेतु मूल्यांकन समिति की रिपोर्ट अपलोड करना । पीजी गेट के छात्रों के प्रथम श्रेणी के विवरण (60% या अधिक अंक) को अपडेट करना ।

1. अनुसूचित जनजाति हेतु नेशनल फैलोशिप 

2. अनुसूचित जाति हेतु नेशनल फैलोशिप

3. अल्पसंख्यकों हेतु मौलाना आज़ाद नेशनल फैलोशिप

4. सिंगल गर्ल चाइल्ड हेतु इन्दिरा गाँधी छात्रवृत्ति योजना

5. विश्वविद्यालय श्रेणी प्राप्तकर्ता हेतु पीजी छात्रवृत्ति

6. अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति हेतु पोस्ट-डोक्टोरल फैलोशिप

7. प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के लिए अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति हेतु पीजी छात्रवृत्ति

8. एमेरिटस फैलोशिप

9. महिला अभ्यर्थी को पोस्ट-डोक्टोरल फैलोशिप

10. कोठारी फैलोशिप

11. नेट जेआरएफ़/एसआरएफ़

12. विज्ञान में बीएसआर फैलोशिप

13. मानविकी और सामाजिक विज्ञान हेतु डॉ. एस. राधाकृष्णन पोस्ट-डोक्टोरल फैलोशिप

14. सामाजिक विज्ञान में शोध हेतु स्वामी विवेकानंद सिंगल गर्ल चाइल्ड

15. नार्थ ईस्ट रीजन हेतु ईशान उदय विशेष छात्रवृत्ति योजना

16. बीएसआर फैकल्टी फैलोशिप

17.  एमटेक गेट उत्तीर्ण छात्रों हेतु पीजी गेट (यूजीसी को प्रस्ततु प्रथम सेमेस्टर का दावा)


  • स्टार्ट-अप यूजीसी, आईसीएसएसआर, आईसीएचआर, आईसीपीआर, आईयूएसी-डीएई, पराज़ फार्मा, इंडो शास्त्री कैनेडियन इंस्टिट्यूट (एसआईसीआई), डीएसटी-सर्ब, विश्वेस्वर्या, लो कास्ट एनाब्लिंग जीयूसी-डीएई, सीएसआईआर, आईसीएमआर, जीव-दया फाउंडेशन, यूपीसीएसटी (लखनऊ), इंडो यूके प्रोजेक्ट, पीएमएमएमएनटी प्रोजेक्ट, स्पार्क प्रोजेक्ट, डीएचआर-आईसीएमआर यंग साइंटिस्ट, डीएसटी-वोस

  • अन्य राज्यों की विविध छात्रवृत्ति के भुगतान की प्रक्रिया करना।

  • छात्रवृत्ति/अध्येतावृत्ति के मासि खाते का बैंक विवरण के साथ मिलान करना।

  • छात्रवृत्ति/अध्येतावृत्ति के वार्षिक खाते तैयार करना।

  • उपरोक्त योजना के संबंध में केंद्र और राज्य सरकारों, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और अन्य एजेंसियों के साथ पत्राचार करना।