logo

Student Section

विद्यार्थी अनुभाग

विद्यार्थी अनुभाग

  • इस अनुभाग में ऑनलाइन फीस भुगतान करने वाले छात्रों के डेटा का अनुरक्षण किय जाता है ।

  • हॉल (छात्रावासों) के खातों का रखरखाव किया जाता है।

  • विश्वविद्यालय के क्लबों, समितियों तथा छात्र संघ के खातों का रखरखाव किया जाता है ।

  • हॉल, क्लब सोसायटी और छात्र संघ से संबंधित बिलों की जांच करने सहित संबंधित हॉल के प्रोवोस्ट / अन्य अधिकारियों के साथ पत्राचार करना ।

  • पूर्व छात्रों के खातों का कंट्रोलिंग रजिस्टर और कैश बुक द्वारा रखरखाव करना ।

  • हॉल/क्लब/सोसायटी आदि से संबंधित चेक तैयार करना।

  • प्रवेश रद्द/निरस्त करने/होने वाले छात्रों की फीस वापसी हेतु आवश्यक कार्रवाई करना ।

  • संबंधित हॉल को देय राशि का स्थानांतरण करना ।

  • छात्र द्वारा किये गए अतिरिक्त भुगतान को छात्रों को वापस करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना ।

  • छात्र द्वारा त्रुटिपूर्वक दो बार भुगतान करने की स्थिति में अतिरिक्त शुल्क की वापसी हेतु आवश्यक कार्रवाई करना ।

  • छात्रों के शुल्क से संबंधित सभी मसलों के प्रश्नों का उत्तर देना ।

  • सावधि जमा खाते का अनुरक्षण करना ।

  • प्राप्ति/प्रेषण रजिस्टरों का रखरखाव करना ।

  • ‘C’ केटेगरी के अंतर्गत (सम्बंधित हॉल के प्रोवोस्ट के अधिकार क्षेत्र में आने वाली धनराशि) हॉल में किसी आपातकालीन कार्य हेतु आवश्यक अग्रिम की कंट्रोलिंग रजिस्टर में प्रविष्टि की जाती है तथा उसके बाद उसका समायोजन भी किया जाता है।