Salary Section
वेतन अनुभाग
वेतन अनुभाग, वित्त एवं लेखा विभाग
वेतन अनुभाग वित्त एवं लेखा विभाग का अत्यंत प्राचीन अनुभाग है तथा ये अनुभाग विश्वविद्यालय की स्थापना से ही कार्यरत है एवं निरंतर सयुंक्त वित्त अधिकारी/उप वित्त अधिकारी/सहायक वित्त अधिकारी के पर्यवेक्षण में सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में वेतन अनुभाग का दायित्व श्री शारिक राव, सहायक वित्त अधिकारी को सौंपा गया है। वेतन अनुभाग प्रशासनिक खंड के द्वितीय तल पर स्थित है। वर्तमान में यह अनुभाग मुख्य रूप से निम्नलिखित कार्यों को करता है।
विश्वविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षकों का वेतन तैयार करना।
विश्वविद्यालय के सभी विभागों के ग़ैर शिक्षक कर्मचारियों का वेतन तैयार करना।
विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं ग़ैर शिक्षक कर्मचारियों को एल.टी.सी. के अंतर्गत अवकाश नकदीकरण के भुगतान हेतु आवश्यक कार्रवाई करना।
वेतन से आयकर और अन्य प्राधिकृत कटौतियों की कटौती करना।
रिटर्न फाइल करने हेतु इनकम टैक्स का फॉर्म-16 जारी करना।
विश्वविद्यालय के सभी कर्मियों की वेतन वृद्धि के सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करना ।
वेतन की बकाया राशि/अंतर के मामलों को निपटाना।
अध्ययन अवकाश मामलों के सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करना।
आयकर तथा न्यायालय प्रयोजन हेतु कर्मचारियों को वेतन प्रमाण पत्र जारी करना।
प्रत्येक माह वर्गीकृत सार तैयार करना।
कर्मचारियों के वेतन से की गई कटौतियों को संकलित कर इसको उचित खातों में स्थानांतरित करना।
बाल शिक्षा भत्ता की प्रतिपूर्ति के भुगतान हेतु आवश्यक कार्रवाई करना।