Pension Section
पेंशन अनुभाग
पेंशन अनुभाग
पेंशन अनुभाग के कार्यों का विवरण निम्न प्रकार है :-
• वित्त कार्यालय का पेंशन अनुभाग रजिस्ट्रार कार्यालय की सेवा पुस्तिका और पेंशन अनुभाग द्वारा जारी आदेशों के आलोक में पेंशन तथा पेंशन लाभों के भुगतान हेतु आवश्यक कार्रवाई करता है । इसके साथ-साथ अनुभाग सम्बंधित विभागों द्वारा आदेश जारी होने के उपरांत पेंशनभोगियों के अवकाश नकदीकरण के भुगतान से संबंधित कार्रवाई करता है ।
• इसके अतिरिक्त, पेंशनभोगी प्रत्येक वर्ष नवंबर में अपना जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने तथा पेंशन विवरण प्राप्त करने हेतु अनुभाग में आते हैं। अविवाहित/विधवा/तलाकशुदा बेटियों को अपने जीवन/गैर-विवाह/गैर-रोजगार प्रमाण पत्र जमा करने हेतु अप्रैल और अक्टूबर के महीने में साल में दो बार इस अनुभाग में होता है ।
• पेंशनभोगियों की सुविधा हेतु एएमयू पोर्टल पर मासिक आधार पर पेंशन पर्ची को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाता है जिससे वे अपने भुगतान और कटौतियों को आसानी से जान सकें ।
• आयकर के प्रयोजन के लिए वार्षिक आय प्रमाणपत्र।
• अनुभाग द्वारा पेंशनभोगियों को मई में फॉर्म 16 भी वितरित किया जाता है ।