logo

Cash Section

रोकड़ अनुभाग

रोकड़ अनुभाग

वित्त एवं लेखा विभाग के रोकड़ अनुभाग के अंतर्गत निम्नलिखित कार्यों को किया जाता है-

  1. विश्वविद्यालय के वित्त विभाग का रोकड़ अनुभाग सम्बंधित बैंकों द्वारा प्रदान की गई रसीदों के आधार पर विश्वविद्यालय की आय की सभी रोकड़ पुस्तकों (cash-books) को अनुरक्षित करने का कार्य करता है।

  2. विदेशी नागरिकों तथा अनिवासी भारतीयों के श्रेणी में होने वाले एडमिशन द्वारा धनराशि की प्राप्त रसीदों का अनुरक्षण करना।

  3. इस अनुभाग द्वारा चैक काउंटर/स्पीड पोस्ट तथा आर.टी.जी.एस. के माध्यम से सभी प्रकार के चैकों को वितरित/प्रेषित किया जाता है।

  4. सभी प्रकार के भुगतानों को पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से किया जाता है।

  5. आय-कर, वैट आदि जैसे सभी प्रकार के करों के भुगतान का उत्तरदायित्व भी रोकड़ अनुभाग पर ही है।

  6. वित्त विभाग में प्रयोग हेतु डाक-टिकटों तथा रेवेन्यू स्टेम्पस को आवश्यकतानुसार वितरित  करना और उनका अनुरक्षण करना।

  7. सम्बंधित अनुभागों को प्रयोग हेतु उनसे सम्बंधित रोकड़ पुस्तक (cash-book) का वितरण इस अनुभाग द्वारा ही किया जाता है।

  8. बिजली, टेलीफ़ोन के बिलों को जमा करवाना तथा इसके अतिरिक्त पेंशन तथा छात्रवृत्ति के चैकों को संबंधित बैंकों में जमा कराना।