logo

Budget Section

बजट अनुभाग

बजट अनुभाग, वित्त और लेखा विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्य :-

  • विश्वविद्यालय के बजट प्राक्कलन/परिशोधित बजट प्राक्कलन तैयार करना।

  • वेतन बजट के प्रयोजन हेतु विश्वविद्यालय की स्थापना अनुसूची तैयार करना।

  • बजट प्राक्कलनों/परिशोधित बजट प्राक्कलनों/विश्वविद्यालय के वार्षिक लेखाओं/पृथक लेखापरीक्षा रिपोर्ट तथा बैठक के एजेंडे में सम्मिलित अन्य वित्तीय मामलों पर विचार करने हेतु वित्त समिति की बैठकें आयोजित करना तथा उनमें लिए गये निर्णयों पर अनुवर्ती कार्रवाई करना ।

  • समय-समय पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, मानव विकास संसाधन मंत्रालय तथा आई.क्यू.ए.सी. द्वारा अभीष्ट सूचनाओं को तैयार करना।

  • सरकारी लेखापरीक्षकों की बजट अनुभाग से संबंधित लेखापरीक्षा आपत्तियों/लेखापरीक्षा ज्ञापनों के जवाब तैयार करना।

  • विश्वविद्यालय के विभागों को विभागीय विकास प्रभार का आवंटन करना ।

  • विश्वविद्यालय वित्त से संबंधित वार्षिक रिपोर्ट तैयार करना।

  • विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों/कार्यालयों से प्राप्त प्रस्तावों/पत्रों/फाइलों पर बजट प्रावधानों, अतिरिक्त निधियों एवं अन्य संबंधित सूचनाओं के संबंध में पत्राचार करना ।

  • गैर-वेतन घटक के एक उपशीर्ष से दूसरे उपशीर्ष में निधियों का पुनर्विनियोजन करना।

  • अनुरक्षण (ब्लॉक) अनुदान (वेतन और आवर्ती) उपयोगिता प्रमाण पत्रों को तैयार करना।

सूचना अधिकार अधिनियम, 2005 के अंतर्गत अपेक्षित सूचनाओं को उपलब्ध कराना।