Establishment Cell
Establishment Cell
स्थापना प्रकोष्ठ -वित्त एवं लेखा विभाग, अ०मु०विश० अलीगढ
स्थापना प्रकोष्ठ -वित्त एवं लेखा विभाग नीचे दिए गए विवरण के अनुसार मामलों को संसाधित करता है I
- स्थापना प्रकोष्ठ ,वित्त एवं लेखा विभाग परिसर में वित्तीय गतिविधियों के उचित प्रबंधन के लिए आवाशक्तानुसार लेखा कर्मचारियों की पोस्टिंग /स्थानांतरण जारी करना I
- सम्बंधित अनुभाग /विभाग से अनुरोध प्राप्त होने पर इस कार्यालय द्वारा आस्थाई /दैनिक वेतन भोगी ब्यावास्थायों के सम्बन्ध में विस्तार के प्रस्ताव पर भी कार्यवाही की जाती है I
- परिवीक्षाअवधि पूरी होने पर कर्मचारियों की स्थाईकरण का मामला अनुभाग द्वारा संसाधित किया जाता है I
- विभागीय प्रौन्नति समिति /खुली भारती के लेखा कर्मचारियों के पद हेतु आवेदन पत्तरों की जाँच अनुभाग द्वारा की जाती है I
- वित्त एवं लेखा विभाग से सम्बंधित मात्त्रित्व आवकाश /पित्त्रिव अवकाश के आवेदनों पर अनुभाग द्वारा कार्यवाही की जाती है I
- अवकाश रिक्तों के विरुद्ध लेखा विभाग की ब्यवस्था भी अनुभाग द्वारा की जरी है I
- वित्त एवं लेखा विभाग के सेवानिववृत कर्मचारियों की चिकित्सा परिचर्या योजना के तहत परिपूर्ति बिलों की परिक्रिया की जाती है I
- संभंधित कर्मचारियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट उनके विभाग से प्राप्त करना और डी० पी ० सी ० के समय अधिकारी को प्रस्तुत करना I
- बोर्ड ऑफ़ अप्रेंटिसशिप के तहत भाग लेने वाले पर्शिछियों को उनकी ट्रेनिंग अवधि पूरी होने के बाद प्रमाण पत्र प्रदान करना I
- एम० बि० ए० /एम०आर०एम०/एम०एच०आर०एम० के स्टूडेंट्स जो आठ सप्ताह की अवधि के लिये वित्त एवं लेखा विभाग के इंटर्नशिप (ग्रीष्मकालीन प्रशिषण कार्यक्रम ) में भाग लेते है उनको प्रमाण पत्र प्रदान करना I
FUNCTIONS OF ESTABLISHMENT CELL,
FINANCE & ACCOUNTS DEPARTMENT
- The Establishment Cell deals with the posting/ transfer of Accounts Staff in accordance with the requirement for proper management of financial activities in the campus.
- The proposal for extension in respect of Temporary/ Adhoc/ Daily Wager arrangements are also processed by this office on receipt of request from concerned Sections/Department.
- The cases of confirmation of staff on completion of probation period is processed by the section.
- The scrutiny of applications for the posts of Accounts Staff of Departmental Promotion Committee/Open Recruitment (General Selection Committee) are done by the section.
- The application for Child Care Leave, Maternity Leave, Paternity Leave related to Finance & Accounts Department are processed by the section.
- Arrangement of accounts cadre against leave vacancies is also done by the section.
- To process the Reimbursement Bills under Medical Attendance Scheme of the retirees of Finance & Accounts Department.
- To collect the Annual Confidential Report of the concerned employee (s) from his/their Department/Offices and to submit the same to the Finance Officer, AMU Aligarh at the time of Departmental Promotion Committee.
- To issue Certificates to the Trainees who participates under the Board of Apprenticeship Training scheme in the filed of Office Assistant-ship and Secretarial Practice after completion of their period.
- To issue certificates to the students of MBA/MIRM/MHRM etc. who participate in Internship (Summer Training Programme) in the Finance & Accounts Department, AMU for a period of 08 weeks.