Central Purchase Office
केंद्रीय क्रय कार्यालय
केंद्रीय क्रय कार्यालय के कार्य
समय-समय पर संशोधित विश्वविद्यालय क्रय नियम एवं सामान्य वित्तीय नियमावली 2017 के अनुसार केंद्रीय क्रय समिति की अनुशंसा के आधार पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों/छात्रावासों/कार्यालयों आदि को आवश्यकतानुसार उपकरण तथा फर्नीचर क्रय कर उपलब्ध कराना।
विश्वविद्यालय के सभी पात्र कर्मियों को वर्दी एवं उससे संबंधित वस्तुऐं उपलब्ध कराना।
विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों/छात्रावासों/कार्यालयों आदि के फर्नीचर की आवश्यकतानुसार छोटे –मोटे मरम्मत कार्य एवं उनका अनुरक्षण।
विश्वविद्यालय के नीलामी एवं अनुपयोगी वस्तुओं संबंधी नियमों के अनुसार विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों/छात्रावासों/कार्यालयों आदि की समय-समय पर अनुपयोगी वस्तुओं की नीलामी/इनको अनुपयोगी घोषित करने की व्यवस्था करना।
दीक्षांत समारोह, सर सैयद डे, कोर्ट मीटिंग, गणतंत्र दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस आदि जैसे विश्वविद्यालय समारोह के आयोजनों की व्यवस्था में विश्वविद्यालय प्रशासन को सहायता प्रदान करना।
वर्ष भर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों/छात्रावासों/कार्यालयों आदि में उपलब्ध स्थायी प्रकार की वस्तुओं की केंद्रीय स्थायी स्टॉक रजिस्टर में प्रविष्टि करके उनका अनुरक्षण करना।
वार्षिक आधार पर भौतिक रूप से स्टॉक का सत्यापन करना।
सक्षम अधिकारियों के आदेश पर बाह्य सी.सी.टी.वी. कैमरों तथा चपाती बनाने वाली मशीन आदि की वार्षिक रखरखाव अनुबंध/व्यापक वार्षिक रखरखाव अनुबंधों की व्यवस्था करना।
जेम (GeM) तथा ई-निविदा (e-Tenders) प्रक्रियाओं का केंद्रीय रूप से अनुरक्षण करना।
सक्षम प्राधिकारी द्वारा सौंपा गया कोई अन्य कार्य को करना।