Selection Committee (Non Teaching Section)
Selection Committee Section (Non Teaching)
कुलसचिव कार्यालय
चयन समिति अनुभाग (शिक्षकेत्तर)
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
चयन समिति अनुभाग (शिक्षकेत्तर), कुलसचिव कार्यालय द्वारा गैर-शिक्षण कर्मचारियों, अन्य शैक्षणिक कर्मचारियों और एएमयू स्कूल शिक्षकों की भर्ती हेतु सामान्य चयन समितियों/विभागीय पदोन्नति समितियों को आयोजित किया जाता है। इस अनुभाग द्वारा निम्नलिखित कार्यों को किया जाता है:-
विभिन्न विभागों/महाविद्यालयों/केन्द्रों/कार्यालयों से गैर-शिक्षण कर्मचारियों के पदों के विज्ञापन हेतु प्राप्त अनुरोधों को अनुमोदन हेतु कुलपति महोदय के समक्ष प्रस्तुत करना।
विज्ञापनों की अनुक्रिया में प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा उपरांत आवेदकों के विवरणों को इंगित करते हुए पदवार विवरण तैयार करना।
विज्ञापित योग्यताओं एवं अनुभव के आलोक में पात्रता निर्धारित करने हेतु कम्प्यूटरीकृत विवरणों सहित आवेदन पत्रों को संबंधित विभागों/ महाविद्यालयों/केन्द्रों/कार्यालयों को भेजना।
पात्रता के संबंध में योग्य/अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची को अनुमोदन हेतु कुलपति के समक्ष प्रस्तुत करना। कुलपति के अनुमोदनोंपरांत चयन समिति हेतु आगे की कार्रवाई करना।
चयन समिति की स्वीकृत समय सारिणी के अनुसार सामान्य चयन समिति के एक खंड के रूप में शिल्प/कौशल/व्यावहारिक परीक्षण आदि में सम्मिलित होने वाले योग्य अभ्यर्थियों को सूचना-पत्र जारी करना।
चयन समितियों से संबंधित अभिवेदन/रिट याचिका/सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आवेदनों आदि जैसे अन्य मामलों का निपटान करना तथा मंत्रालय व अन्य गणमान्य व्यक्तियों से पत्राचार करना।
OFFICE OF THE
REGISTRAR
SELECTION COMMITTEE SECTION (NON-TEACHING)
ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY, ALIGARH
The Selection Committee Section (Non-Teaching) of the Registrar's Office deals with the work of holding General Selection Committees/Departmental Promotion Committees for recruitment of Non-Teaching Staff, Other Academic Staff and AMU School Teachers. To achieve the goal of the Section the following steps are taken:
- Proposal for Advertisements/Notifications of Non-Teaching Posts received from different Departments/Colleges/Centres/Offices is processed for obtaining approval of the Vice-Chancellor in order to advertise these posts.
- Applications Forms received in response to the advertisements/Notifications are scrutinized and a statement is prepared post-wise indicating the particulars of the candidates.
- Application Forms along with statement are sent to the concerned Department/College/Centres/Offices in order to determine the eligibility of the applicants in the light of advertised qualifications and experience.
- The report of the Scrutiny with regard to the eligibility/ineligibility are submitted for approval of the Vice-Chancellor. After approval of the Vice-Chancellor further steps are taken.
- Intimation Letters are issued to the eligible candidates for appearing in the Trade/Skill/Practical Test and Communicative/Interactive Skills which is a part of the General Selection Committee as per the approved schedule.
- All other
matters relating to the Selection Committees like representation/writ
petition/RTI applications and correspondence with the Ministry of Education
& UGC are also processed by the Section.